सात महीने बाद 68 मामलों में वांछित बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सात महीने से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश तरुण को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 68 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह थाना अमन विहार का घोषित बदमाश (बीसी) है। इसके साथ ही करोल बाग में एनआरआई महिला से चेन स्नैचिंग के एक चर्चित मामले का भी खुलासा हुआ है।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने शुक्रवार को बताया कि इस साल अप्रैल में अमेरिका के कैलिफोर्निया से आई महिला पर्यटक के साथ करोल बाग में स्नैचिंग की घटना हुई थी। पांच अप्रैल की सुबह करीब 11:50 बजे महिला ने पीएनबी एटीएम, पदम सिंह रोड से पैसे निकाले थे। इसी दौरान काली स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उनकी करीब 15 ग्राम वजन वाली सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्कूटी चलाने वाले राहुल को गिरफ्तार कर लिया था और चेन भी बरामद कर ली गई थी। लेकिन उसका साथी तरुण फरार था। अदालत ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 24 नवंबर को हेड कांस्टेबल सुनील को तरुण के अमन विहार में होने की गुप्त जानकारी मिली। इसके बाद इंस्पेक्टर महिपाल की देखरेख में पुलिस टीम ने आरोपित को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में तरुण ने कबूल किया कि स्नैचिंग के समय वह मौजूद था और उसी ने चेन छीनी थी। जबकि स्कूटी राहुल ने चोरी की थी। चेन बेचने के बाद उसे छह हजार रुपये मिले थे। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और पैसों के लिए वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में पता चला है कि तरुण अब तक 68 आपराधिक मामलों, स्नैचिंग, चोरी, लूट, सेंधमारी और आर्म्स एक्टमें शामिल पाया गया है। वह 9वीं पास है और कभी-कभी अंडे बेचने तथा ड्रम बजाने का काम करता है।
