ओम बिरला ने लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष जीवी मावलंकर को दी श्रद्धांजलि

0
416a99b96abd1b698ee0f545ab968fb8

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को लोकसभा के पहले अध्यक्ष जीवी मावलंकर की जयंती पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सांसदों, पूर्व सांसदों, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी उन्हें श्रद्धाजंलि दी। मावलंकर भारत की संसदीय परंपराओं के प्रमुख निर्माता माने जाते हैं। उन्होंने 1937 में अहमदाबाद से बॉम्बे विधान सभा के सदस्य के रूप में राजनीतिक जीवन शुरू किया। बाद में वे छठी केंद्रीय विधानसभा तथा स्वतंत्रता के बाद संविधान सभा (विधायी) और अंतरिम संसद के अध्यक्ष बने। 15 मई 1952 को वे प्रथम लोकसभा के सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष बने और 1956 में निधन तक इस पद पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *