विटामिन डेफिशियेंसी को कैसे दूर करें, इन चीजों को डाइट में करें शामिल :स्वामी रामदेव
लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: आजकल की भाग दौर भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय भी नहीं है कि वो योग-एक्सरसाइज़ का वक्त निकाल पाए। इसलिए शरीर की कमज़ोरी दूर करने के लिए सप्लीमेंट्स के भरोसे हो गए हैं और तो और उसके लिए डॉक्टर की सलाह लेना भी ज़रूरी नहीं समझते। खुद ही एक्सपर्ट बनकर विटामिन की टैबलेट खाने लगते हैं। और फिर होता ये है कि कई बार ओवरडोज़ के चलते अस्पताल तक पहुंच जाते है। एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसने मसल्स स्ट्रॉन्ग करने के लिए मैग्नीशियम की टैबलेट खानी शुरू की। फायदा ना होने पर खुराक डबल कर दी और फिर कुछ ही हफ़्तों में, उन्हें थकान, चक्कर, तेज़ धड़कन जैसी दिक्कतें शुरू हो गई। डॉक्टर्स ने पाया कि उनके शरीर में मैग्नीशियम खतरनाक रूप से बढ़ गया था।
सिर्फ मैग्नीशियम ही नहीं किसी भी विटामिन का ओवरडोज़ आपके लिए हेल्थ इमरजेंसी बन सकता है। विटामिन-D का सप्लीमेंट तो नॉर्मली कोई भी खुद से ले लेता है लेकिन एक आदमी जो विटामिन-D खुद से ले रहा था उसकी बॉडी में इस न्यूट्रिशन की मात्रा ज़्यादा हुई तो उसे जी मिचलाना,थकान, मेंटल स्ट्रेस होने लगा। अमूमन लोग ये मानते हैं कि विटामिन की मात्रा ज़्यादा हो भी गई तो शरीर से बाहर निकल जाएगी, लेकिन ये सच नहीं है क्योंकि किडनी पानी में घुलनशील विटामिन जैसे विटामिन-C, बी कॉमप्लेक्स को तो डिटॉक्स कर सकती है लेकिन फैट soluble विटामिन जैसे A,D,K,E बॉडी टिशूज़ में इकट्ठा हो जाते हैं जो आसानी से नहीं निकलते। इसलिए पसीना बहाइए। टैबलेट्स की जगह फल खाइए, आर्टिफिशियल नहीं नेचुरल न्यूट्रिशंस लीजिए। और अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि शरीर में किस डेफिशियेंसी को दूर करने के लिए कौन सी सब्ज़ी या फल खाए या बिना स्टेरॉयड के कैसे मसल्स स्ट्रॉन्ग बनाएं तो स्वामी रामदेव से जान लें विटामिन डेफिशियेंसी की कमी को कैसे दूर करें।
