छत्तीसगढ़ पीएससी 2025 का अधिसूचना जारी , आवेदन एक से 30 दिसंबर तक
रायपुर { गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ लाेक सेवा आयाेग (पीएससी ) 2025 का अधिसूचना जारी हो गया है। इस बार 238 पदों पर भर्तियां होगी। सबसे ज्यादा मुख्य नगर पालिक अधिकारी में 29 पद है। छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा में 28 पद है। वही डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद है। बुधवार काे जारी अधिसूचना के मुताबिक, 22 फरवरी 2026 को प्रारंभिक परीक्षा होगा। 2 अलग-अलग पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक दूसरे पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 1 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच कर सकते है। उल्लेखनीय हैं कि पिछले साल की ही तरह पुराने पैटर्न में एग्जाम होगा। पिछली बार 246 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया निकाली गई थी।
