ताइवान ने हथियार खरीद हेतु 40 अरब डॉलर का विशेष बजट घोषित किया
ताइपे { गहरी खोज }: ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार हथियारों की खरीद के लिए 40 अरब अमेरिकी डॉलर का विशेष बजट पेश करेगी। यह निर्णय अमेरिका के उस दबाव के बीच लिया गया है जिसमें वह चाहता है कि द्वीप अपनी रक्षा खर्च बढ़ाए। उन्होंने कहा कि यह बजट नए रक्षा सिस्टम खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा, जिनमें अमेरिका से खरीदे जाने वाले उपकरण भी शामिल हैं, जो ताइवान का सबसे बड़ा अनौपचारिक सहयोगी है।
