भारत-स्लोवेनिया संयुक्त व्यापार समिति ने की द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी की समीक्षा

0
G6opAFebwAwyUxP

नयी दिल्ली { गहरी खोज } :भारत और स्लोवेनिया के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग पर संयुक्त समिति (JCTEC) के 10वें सत्र का आयोजन आज बुधावर को नई दिल्ली में किया गया। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव साकेत कुमार और स्लोवेनिया के विदेश एवं यूरोपीय मामलों के मंत्रालय में आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक कूटनीति के महानिदेशक पीटर जापेल्ज ने की। इस सत्र ने दोनों देशों के बीच वर्तमान आर्थिक संबंधों की समीक्षा करने, प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने और भविष्य के व्यापार व निवेश को बढ़ाने के लिए आगे की रणनीति तय करने का अवसर प्रदान किया।
पिछले कुछ वर्षों में भारत और स्लोवेनिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ा है, जो दोनों देशों के संबंधों की मजबूती और भरोसे को दर्शाता है। मध्य यूरोप के केंद्र में स्थित स्लोवेनिया की भौगोलिक स्थिति और यूरोप में भारत की बढ़ती सहभागिता दोनों क्षेत्रों को और करीब लाने का अवसर प्रदान करती है। यही भौगोलिक और आर्थिक सामंजस्य व्यापार, तकनीक, नवाचार और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में गहरे सहयोग की मजबूत नींव तैयार करता है।
बैठक के दौरान वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिस्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही कृषि, रसायन और फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य, परिवहन, ऊर्जा, पर्यटन, MSMEs, आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों सहित कई क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने भारत-यूरोपीय संघ (EU) मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को जल्द और पारस्परिक रूप से लाभदायक रूप में अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद जताई।
अपनी भारत यात्रा के दौरान पीटर जापेल्ज ने भारत सरकार के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। 10वां JCTEC सत्र भारत और स्लोवेनिया के बीच विश्वास, साझा मूल्यों और दीर्घकालिक मित्रता पर आधारित एक मजबूत आर्थिक साझेदारी को फिर से मजबूत करता है। इस बैठक ने भविष्य में भारत और स्लोवेनिया के साथ-साथ व्यापक यूरोप क्षेत्र के साथ सहयोग को और गहरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण आधार तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *