विटामिन डी ही नहीं, इस विटामिन की कमी के कारण भी शरीर में दिन भर बनी रहती है थकान-कमजोरी
लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }:सर्दियों के मौसम में अक्सर जब भी लोगों को थकान, कमजोरी या फिर सुस्ती महसूस होती है, तो ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि उनके शरीर में विटामिन डी की कमी पैदा हो गई है। लेकिन जरूरी नहीं है कि सिर्फ इस विटामिन की कमी के कारण ही आपको थकान या फिर कमजोरी महसूस हो। विटामिन डी के अलावा भी एक ऐसा जरूरी विटामिन है, जिसकी कमी के दौरान थकान और कमजोरी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
विटामिन बी12 की कमी- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन डी ही नहीं बल्कि विटामिन बी12 की कमी भी बॉडी के एनर्जी लेवल्स को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। यानी अगर आपको थकान या फिर कमजोरी महसूस हो रही है या फिर बहुत ज्यादा सुस्ती आ रही है, तो हो सकता है कि आपके शरीर में विटामिन डी की नहीं बल्कि विटामिन बी12 की कमी पैदा हो गई हो।
गौर करने वाले लक्षण- सिर में दर्द या फिर चक्कर आना, इस तरह के लक्षण विटामिन बी12 की कमी के दौरान महसूस हो सकते हैं। अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। त्वचा का पीला पड़ना, भूख न लगना, मतली या फिर दस्त जैसे लक्षण भी विटामिन बी12 की कमी की तरफ इशारा कर सकते हैं। इस तरह के लक्षण एक साथ दिखाई देने पर तुरंत चेकअप करवा लेना चाहिए।
कमी को दूर करने के लिए क्या करें- अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आप फोर्टिफाइड अनाज, सोया दूध और बादाम के दूध को अपने डाइट प्लान में शामिल करके इस विटामिन की कमी को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा मांस, मछली, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स भी विटामिन बी12 की कमी से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप डॉक्टर की सलाह लेकर विटामिन बी12 सप्लीमेंट्स की मदद भी ले सकते हैं।
