फरीदाबाद में होटल बुक कर 45 लाख के फर्जी भुगतान के स्क्रीनशॉट से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

0
7f48f2c5d4e59fa36c811badea9e9f72

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: शादी समारोह के नाम पर होटल बुक कर फर्जी भुगतान का स्क्रीनशॉट भेजकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को धौज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए सिक्योरिटी मैनेजर जयविंद्र ने शिकायत में बताया कि नीरज ठाकुर नामक व्यक्ति ने 14 से 17 नवंबर तक शादी समारोह के लिए 97 लाख 22 हजार 690 रुपये की होटल बुकिंग करवाई थी। आरोपी ने दावा किया कि उसने 45 लाख रुपये होटल खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं।
इस पर होटल प्रबंधन ने बुकिंग कन्फ़र्म कर दी। इसके बाद जब होटल के सेल्स मैनेजर ने बकाया भुगतान के लिए संपर्क किया तो आरोपी ने फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट भेज दिए। 17 नवंबर को होटल की अकाउंट ब्रांच से पुष्टि करने पर पता चला कि कोई भुगतान नहीं आया है। जांच के दौरान आरोपी अपना सामान और कार होटल में छोड़कर फरार हो चुका था।
धौज थाना पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपी नीरज ठाकुर (34), निवासी इंदिरापुरम, गाजियाबाद को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है और भुगतान से बचने के लिए यह तरीका अपनाया। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि धोखाधड़ी में कोई और शामिल था या नहीं, फर्जी भुगतान के स्क्रीनशॉट कैसे तैयार किए गए और पैसे का प्रयोग कहां होना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *