ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर फेसबुक फ्रेंड ने युवक से ठगे 8 लाख रुपये

0
2e97989b41a814600598c610d102b0b7

बरेली{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती ने शहर के एक युवक को गहरे सदमे में पहुंचा दिया। क्रिप्टो ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर फेसबुक फ्रेंड और उसके साथियों ने युवक से करीब आठ लाख रुपये ठग लिए। इसकी जानकारी हाेने पर युवक की तबीयत भी बिगड़ गई। पीड़ित ने साेमवार देर रात काे एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कैंट राजेश कुमार ने मंगलवार काे बताया कि वार्ड नंबर 14 ठिरिया निजावत खां निवासी मोईन खान ने बताया कि उनकी फेसबुक पर रिशू नाम की एक युवती से दोस्ती हुई थी। युवती ने क्रिप्टो ट्रेडिंग में मोटा लाभ दिलाने का लालच देकर अपने साथी बलवीर सिंह के जरिए निवेश कराने को कहा। आरोप है कि आरोपिताें ने ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर डिजिटल हस्ताक्षर भी ले लिए। शुरुआती ट्रेडिंग में कमीशन के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिए और छठी ट्रेडिंग में तीन लाख रुपये की पूरी रकम रोक ली। भुगतान के बदले पहले अतिरिक्त कमीशन जमा करने का दबाव बनाया गया। मोईन के अनुसार, एक माह तक लगातार संपर्क करने पर भी आरोपिताें ने बहाने बनाकर बात टाल दी। इस ठगी में युवती के चाचा गुरमीत और नोएडा निवासी मनीषा गौड़ का नाम भी सामने आया है। थाना प्रभारी कैंट राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आराेपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपिताेंं की भूमिका की जांच की जा रही है और साइबर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपिताें को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *