विद्युत तार चोरी मामले मे चार आराेपित गिरफ्तार

0
c619b694b10d5d1f34e61b6042e5aec8

लोहरदगा{ गहरी खोज }: लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत कांशीटांड़ में लगभग 4 विद्युत पोल एचटी लाइन का तार चोरी मामले का किस्को थाना पुलिस ने खुलासा किया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर ने बताया कि सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटा निवासी प्रभाकर यादव की ओर से किस्को थाना क्षेत्र के कांशीटांड़ से लगभग 04 विद्युत पोल एचटी लाइन तार की चोरी किए जाने से संबंधित लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेटहट सतपारा निवासी आराेपित राजन रजक उर्फ राजन बैठा और लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवचरण टोला निवासी आराेपित सतेन्द्र कुमार रजक, विकास सिंह एवं रामसुंदर बैठा उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त आराेपिताें की ओर से चोरी की घटना में उपयोग किया गया वैगनआर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच 01 एभी 3521 )और चोरी किया गया 90 मीटर विद्युत तार की बरामदगी हुई है। एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि सभी आराेपिताें को न्यायिक हिरासत में लोहरदगा जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *