फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
फतेहपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को साइबर क्राइम सेल ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर लोगों से लूटपाट करते हैं। साइबर क्राइम प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम भगवानपुर निवासी त्रिभुवन सिंह उर्फ राम सनेही, जितेन्द्र सिंह और ग्राम मीरपुर निवासी राहुल सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं। ये लोग फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर कूटरचित तरीके से विभिन्न मोबाइल सिमों का प्रयोग कर आम जनता को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने पर आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज कराने एवं गिरफ्तारी का भय दिखाकर रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे।वहीं, ये लोग वित्तीय धोखाधड़ी की धनराशि पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में प्राप्त कर जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से आहरित कर लिया जाता है। इस प्रक्रिया में विभिन्न जनसेवा केन्द्रों का बैंक खाता भी फ्रीज किया गया। गिरोह में शामिल अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास भी है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल सक्रिय हुई और इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।-
