राज्यपाल ने सिंधी खेड़ा के राजकीय बाल गृह का किया लोकार्पण

0
3a4f5ba1c6a73dd97bad9735bf7afe65

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजकीय बाल गृह (बालिका) सिंधी खेड़ा लखनऊ में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तपोषित विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं का लोकार्पण किया। नई सुविधाओं में डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम, शयन बेड एवं मैट्रेस, कंप्यूटर कक्ष, किचन व डाइनिंग एरिया का नवीनीकरण, टेली-मेडिसिन कक्ष तथा वॉल पैनलिंग आदि जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने बालिकाओं के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा तथा उन्हें चॉकलेट, पोषण सामग्री, बेबी केयर वस्तुएं, स्कूल बैग, ट्रैक सूट और भारत की महान महिलाओं से संबंधित किताबें भेंट कीं। राज्यपाल ने विशेष रूप से अहिल्याबाई होलकर और झांसी की रानी पर आधारित पुस्तकों को पढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि इन महान महिलाओं का जीवन संघर्ष, साहस और आत्मविश्वास की अमूल्य सीख देता है। इस अवसर पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसकी राज्यपाल ने सराहना की। बालिकाओं ने प्रेमपूर्वक हाथों से बनाए हुए जन्मदिन ग्रीटिंग कार्ड राज्यपाल को भेंट किए और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने बालिकाओं को मेहनत कर पढ़ाई करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उनका सच्चा जन्मदिन उपहार तभी पूरा होगा जब बालिकाएं मन लगाकर पढ़ें, आगे बढ़ें और अपने जीवन को बेहतर बनाएं।राज्यपाल ने बालिकाओं को समाज सेवा से भी जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने मथुरा स्थित साध्वी ऋतंभरा द्वारा संचालित वात्सल्य ग्राम का उल्लेख करते हुए बताया कि वहाँ बुजुर्गों और अनाथ बच्चों को एक परिवार की तरह साथ रखकर जीवनयापन कराया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का भाव व्यक्ति के अंदर संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का विकास करता है। उन्होंने कहा कि बड़ी बेटियां छोटी बेटियों की पढ़ाई में सहयोग करें, स्वयं भी पढ़ें तथा कौशल (स्किल) सीखें।
कार्यक्रम के दौरान, राज्यपाल की प्रेरणा से राजकीय संप्रेषण गृह, (किशोर) मोहान रोड, लखनऊ और अमेठी विश्वविद्यालय, लखनऊ के बीच मनोचिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने हेतु एमओयू भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, (अपर मुख्य सचिव स्तर), डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. जे.पी.पाण्डे, विश्वविद्यालय के अधिकारी, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सहित अन्य अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *