बंगाल जा रहा भैंस लदा दो कंटेनर पकड़ाया, छह आरोपित हिरासत में

0
6f96ac5f99c86fff7c2133a1e61939c5

लोहरदगा{ गहरी खोज }: पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली सूचना के बाद सदर थाना और बड़की चांपी पुलिस पिकेट के जवानों ने भैंस लदा दो कंटेनर को पकड़ा। पकड़े गए कंटेनर मे लगभग 89 भैंस और भैंसा लदे थे। दोनों कंटेनर के चालक, खालासी और दो अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों आरोपितों से सदर थाना में पूछताछ जारी है। शुक्रवार को भैंस लदे कंटेनर पकड़े जाने की सूचना के बाद भारी संख्या में किसान और आमजन भैंस लेने के लिए टिको नदी तट पर पहुंचे इससे पुलिस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, घटना के अनुसार एसपी को सूचना मिली कि लोहरदगा से दो कंटेनर में भैंस और भैंसा लोड कर कुड़ू के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है। एसपी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी बीच शुक्रवार तड़के सुबह लगभग तीन बजे दो कंटेनर को पुलिस ने जांच के लिए रोका। वाहन जांच के दौरान दोनों कंटेनर में भैंस और भैंसा लदा था। पुलिस ने भैंस लोड करने और बाहर ले जाने के कागजात की मांग की तो वाहन चालक और वाहन में सवार व्यवसायी किसी तरह का कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बाद दोनों कंटेनर को पुलिस सुरक्षा में कुड़ू के टिको नदी तट पर लाया गया। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकुतला सुरेन ने भैंस की जांच की इसके बाद प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को जिम्मेनामा पर एक – एक भैंस पालने और सेवा करने के लिए दे दिया गया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए कंटेनर चालकों और व्यापारियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *