शहीदी दिवस पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना साहिब और दिल्ली से चलेगी विशेष ट्रेनें
नयी दिल्ली { गहरी खोज }: गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा को सुनिश्चित करते हुए विशेष ट्रेन सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की है। यह घोषणा रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने की। हिंद दी चादर नवें गुरु नवें नानक स्रिस्ट-दी-चार “सृष्टि की चादर” या ‘मानवता के रक्षक’ गुरु तेग बहादुर जी के अमर बलिदान को नमन करते हुए भारतीय रेल ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा उनकी प्राथमिकता है। विशेष ट्रेन सेवाएँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 22 नवंबर 2025 से पटना साहिब और पुरानी दिल्ली से दो विशेष ट्रेन सेवाएँ चलाई जाएँगी।
- पटना साहिब विशेष ट्रेन (सभी श्रेणियाँ)
22 कोचों वाली विशेष ट्रेन 23 नवंबर को सुबह 06:40 बजे पटना से रवाना होगी और 24 नवंबर को सुबह 04:15 बजे आनंदपुर साहिब पहुँचेगी।
वापसी यात्रा 25 नवंबर को रात 21:00 बजे आनंदपुर साहिब से शुरू होगी और 23:30 बजे पुरानी दिल्ली पहुँचेगी।
यह ट्रेन लखनऊ, मुरादाबाद और अंबाला स्टेशन पर रुकेगी।
- पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (सभी AC)
प्रतिदिन चलने वाली यह AC विशेष ट्रेन 22, 23, 24 और 25 नवंबर को सुबह 07:00 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी और उसी दिन 13:45 बजे आनंदपुर साहिब पहुँचेगी।
वापसी सेवा प्रतिदिन रात 20:30 बजे आनंदपुर साहिब से चलेगी और सुबह 03:15 बजे दिल्ली पहुँचेगी।
ट्रेन सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरहिंद और न्यू मोरिंडा स्टेशनों पर रुकेगी।
मंत्री बिट्टू ने कहा कि ये विशेष सेवाएँ इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को विश्वसनीय और सुलभ यात्रा विकल्प उपलब्ध कराने के भारतीय रेल के निरंतर प्रयासों को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं से जुड़े इस महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा में सहयोग देना भारतीय रेल के लिए सम्मान की बात है। भारतीय रेल ने सभी यात्रियों से कहा है कि वे अपनी यात्रा की योजना समय से बनाएँ और इन विशेष सेवाओं का लाभ उठाएँ ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित रह सके।
