फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर ग्राहकों के 3 लाख से अधिक के गबन का आरोप, गिरफ्तार
अनूपपुर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को धोखाधड़ी और गबन में नम्र फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार किया है। चौधरी पर 35 ग्राहकों से 3 लाख 2 हजार 867 रुपये की लोन किश्तें वसूल कर कंपनी में जमा न करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार नम्र फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की अनूपपुर शाखा उज्ज्वला कॉलोनी में संचालित है। यह कंपनी जिले में ग्रामीण और निम्नवर्गीय महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराने का कार्य करती है। राजेंद्र प्रसाद चौधरी कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था और उसका काम ग्राहकों से ऋण की किश्तें वसूलना था। आरोपी ने 35 हितग्राहियों से कुल 3,02,867 रुपये की ऋण राशि प्राप्त की थी। आरोप है कि उसने यह धनराशि कंपनी में जमा नहीं की और उसका गबन कर कंपनी छोड़ दी। इसके बाद नम्र फाइनेंस कंपनी लिमिटेड की अनूपपुर शाखा के शाखा प्रबंधक सचिन कुमार चौहान ने कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने अपराध की धारा 316(2), 316(5), 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी। धोखाधड़ी और गबन के आरोपी 27 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद चौधरी ग्राम टेंपा पीपलडोल जिला शहडोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
