बीएमएस ने सहिया को साढ़े पांच हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा का किया स्वागत
रांची{ गहरी खोज }: भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) झारखंड प्रदेश के महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत कार्यरत सहिया को अप्रैल 2026 से एकमुश्त साढ़े पांच हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा का स्वागत किया है।सिंह ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान में सहिया को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रहरी योजना के तहत दो हजार रुपये के अलावा झारखंड स्वास्थ प्रहरी योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से दो हजार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रुप में दिए जाते हैं। इसी प्रकार चार हजार रुपये अभी प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिलती है।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने केन्द्रांश की राशि दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार पांच सौ रुपये करने की घोषणा का भारतीय मजदूर संघ स्वागत करती है और राज्य सरकार से मांग करती है कि राज्य का अंश भी दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार पांच सौ रुपये किया जाए। इससे सहिया को कुल सात हजार प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिल सके। उल्लेखनीय है कि अभी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश प्रतिमाह छह हजार प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं। सहिया की राशि बढ़ाने को लेकर बीएमएस ने पूर्व में राजभवन के समक्ष धरना भी दिया था।
