4 क्विंटल 45 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
7ac1780a90e91dc8870e899e5a3b9e86

पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }: जिले के हरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर ट्रक से भारत की ओर आ रहे हैं। इसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने नेपाल से आईसीपी मार्ग से आने वाले वाहनों की जांच शुरू की, इसी क्रम में हरैया थाना क्षेत्र में ट्रक बीआर 06 जीए 5001 को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में बनाए गए गुप्त तहखाने से 4 क्विंटल 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
साथ ही दो तस्करो को तत्काल गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान अवनत राउत कुर्मी, पिता नथुनी राउत कुर्मी, निवासी पोखरिया, जिला परसा (नेपाल) निवासी ट्रक ड्राइवर और सिकंदर पटेल, पिता विश्वनाथ कुर्मी, निवासी पोखरिया, जिला परसा (नेपाल) निवासी उपचालक के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह यह खेप नेपाल से रामगढ़वा ले जा रहा था। अब तस्करी के इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच में जुट गई है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद, एसडीएम, रक्सौल मनीष कुमार, हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान, एसआई वीरेन्द्र कुमार आजाद, अनिल कुमार व जवान धनंजय राय और सोनू कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *