दरभंगा से दो अभियुक्त गिरफ्तार, विश्वविद्यालय थाना की बड़ी कार्रवाई
दरभंगा{ गहरी खोज }: न्यायालय द्वारा निर्गत नॉन बेलेबल वारंट के आधार पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजीव रंजन दास उर्फ़ राजेश दास एवं रणधीर कुमार दास के रूप में हुई है। दोनों पिता सीताराम दास, साकिन अलीनगर, थाना विश्वविद्यालय, जिला दरभंगा के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में आज कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विश्वविद्यालय थाना की इस कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।
