मुख्यमंत्री यात्राओं की बजाए प्रदेश की जनता की यातनाओं पर दें ध्यान: दुष्यंत चौटाला

0
231f344bb2ab68e7cfc73d36cd8db3c1

सिरसा{ गहरी खोज }: पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर जींद जिले के जुलाना में 7 दिसंबर को ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें जेजेपी की भविष्य की रणनीति तैयार होगी वहीं प्रदेश सरकार की विफलताओं को भी उजागर किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला गुरुवार को सिरसा में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान जहां प्रदेश का हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों से परेशान है वहीं कानून व्यवस्था की लचर स्थिति ने भी सरकार के ढीले प्रबंधों की पोल खोल दी है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा सरकार की ओर से आरंभ की गई लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर जिस प्रकार गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटे गए और उनकी पेंशन को भी प्रभावित किया गया है, वह निंदनीय है। हरियाणा में कानून व्यवस्था की गिरती व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि किस प्रकार लालकिले के समीप हुए बलास्ट के तार हरियाणा के फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी से जुड़े मिले, यह सभी के लिए चिंतनीय है। उन्होंने इसे इंटलीजेंस का फेलयोर बताया। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस बड़े व गंभीर मामले में जिस भी सतर्कता अधिकारी अथवा कर्मचारी का दोष पाया जाए, उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने हरियाणा में हुए धान के घोटाले के लिए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सैकड़ों करोड़ रुपए की नकली बिलिंग हुई और करोड़ों रुपए फर्जी खातों में डालकर इस घोटाले को अंजाम दिया गया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्ष 2019 की तर्ज पर हरियाणा सरकार को प्रदेश के सभी मिलर्स की फिजिकल वैरिफिकेशन करवानी चाहिए। धान की इनकमिंग व डिस्पैच की जांच कर जो भी अधिकारी इसमें दोषी सिद्ध हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने धान के साथ-साथ बाजरे की फसल में भी खरीद बेच में हुई लूट के आरोपी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की सरकार से मांग की। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि स्वयं को किसान हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार ने हरियाणा में पिछले दिनों हुई बरसात व बाढ़ के कारण 18 लाख एकड़ में हुई फसल प्रभावित होने की एवज में एक रुपया भी अभी तक प्रभावित किसानों के खाते में नहीं डाला जो उसका वास्तविक चरित्र दर्शाता है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यात्राएं छोडक़र सरकार की गलत नीतियों से प्रदेशवासियों को हो रही यातनाओं पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस द्वारा वोट चोरी गद्दी छोड़ के अभियान पर कहा कि देश प्रदेश में सबसे पहले कांगे्रस ने ही वोटों की चोरी की प्रथा शुरू की थी जिसके पूर्व में अनेक उदाहरण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *