एसटीएफ ने पकड़ा नीरज फरीदपुर गैंग का सक्रिय सदस्य मुनेश लांबा

0
d12b29ba57500ba62e26a64ef2d488b9

पलवल{ गहरी खोज }: एसटीएफ ने गुरुवार काे गैंगस्टर नीरज फरीदपुर गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान फरीदाबाद के अहीरवाड़ा (बल्लभगढ़) निवासी मुनेश लांबा के रूप में हुई है। मुनेश के खिलाफ पलवल, फरीदाबाद और दिल्ली के विभिन्न थानों में सात से अधिक गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। जनवरी से फरार चल रहे इस आरोपी को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने गुरूवार को बताया कि मुनेश लांबा के खिलाफ 22 जनवरी 2025 को पलवल शहर थाना में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। एसटीएफ को सूचना मिली कि वह बल्लभगढ़ में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मुनेश को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी पर पलवल शहर थाना, बल्लभगढ़ शहर थाना, सेंट्रल थाना फरीदाबाद, तिगांव, सारन और दिल्ली की स्पेशल फ्रेंच कॉलोनी सहित कई थानों में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। एसटीएफ का कहना है कि पुलिस रिमांड के दौरान उससे गैंग की गतिविधियों, हथियारों, साथियों और आगामी योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। टीम प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *