जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर की मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत
पलवल{ गहरी खोज }: मोहित हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कैंप थाना क्षेत्र के किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी ने मुख्य आरोपी सुभाष सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक मोहित को जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर पहले नशीला पदार्थ पिलाया गया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
किठवाड़ी पुल चौकी प्रभारी संजय कुमार ने गुरूवार को बताया कि खांबी गांव निवासी मोहित को 9 नवंबर को उसके परिचित राहुल ने जन्मदिन का बहाना बनाकर शमशाबाद की गीता कॉलोनी में बुलाया था। वहां मोहित को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। थोड़ी देर बाद आरोपियों ने उसकी बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान मोहित गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। आरोपी उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से मोहित को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब आठ दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक रूप से केस मारपीट का था, लेकिन हालत बिगड़ने और मौत होने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी। कैंप थाना पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी सुभाष और एक किशोर को किठवाड़ी पुल चौकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि शेष आरोपी भी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। पलवल में हुए इस दर्दनाक हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
