प्रशांत किशोर ने बिहार में गांधी आश्रम में रखा मौन व्रत

0
nCKweDMj-breaking_news-1-768x540

पटना{ गहरी खोज }: चुनाव रणनीतिकार से आंदोलनकारी बने प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी के हालिया बिहार विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोमवार को पश्चिम चंपारण, बिहार स्थित भितिहरवा आश्रम में दिनभर का मौन व्रत रखा। यह वही ऐतिहासिक आश्रम है, जिसकी स्थापना महात्मा गांधी ने एक सदी से अधिक समय पहले की थी। 48 वर्षीय किशोर पार्टी के राज्य इकाई अध्यक्ष मनोज भारती सहित अन्य सहयोगियों के साथ आश्रम पहुँचे और “मौन उपवास” शुरू करने से पहले गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तीन वर्ष पहले भी किशोर ने इसी आश्रम से 3,500 किमी की “पदयात्रा” शुरू की थी, जिसके बाद पिछले वर्ष गांधी जयंती पर जन सुराज पार्टी का गठन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *