डायबिटीज को जड़ से कैसे खत्म करें? बाबा रामदेव ने बताया रामबाण उपाय
लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो शरीर को अंदर से खोखला बना देती है। समय रहते इसे कंट्रोल नहीं किया जाए तो ये आपकी नसें, आंख, किडनी खराब कर सकती है। पिछले कुछ सालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ बूढ़े-बुजुर्ग ही नहीं बल्कि यंगस्टर्स भी डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं। डायबिटीज के मरीजों को अपने खान पान का भी खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसे कंट्रोल करने के लिए ज्यादातर लोग दवाओं पर निर्भर रहते हैं। लेकिन स्वामी रामदेव ने कुछ ऐसी चीजें बताई जिसके जरिए आप डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
ये योगासन दिलाएगा छुटकारा
योग गुरु बाबा रामदेव ने डायबिटीज को कंट्रोल करने के तरीके के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि सिर्फ 2 योगासन की मदद से आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। ये दो योगासन हैं मंडूकासन और पवनमुक्तासन। नियमित रूप से ये दो योगासन करने से डायबिटीज को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक जूस और जड़ी बूटी का भी सेवन करें।
डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए जूस
डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप घर पर सब्जियों का जूस बनाकर पी सकते हैं। जूस तैयार करने के लिए खीरा, करेला, टमाटर लें और इसका जूस निकालें। फिर डायबिटीज के मरीज इसका सेवन करें। नियमित रूप से इस जूस का सेवन करने से शुगर लंवल तुरंत कंट्रोल में आएगा।
डायबिटीज के लिए चमत्कारी जड़ी बूटी
आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी बूटी मौजूद है जो डायबिटीज कंट्रोल करने में रामबाण साबित होती है। इसके लिए आंवला, एलोवेरा, गिलोय, चिरायता, कुटकी, गुड़मार, विजयसार का उपयोग कर सकते हैं। ये सभी चीजें शुगर को कंट्रोल करने में सहायक मानी जाती है।
