ट्रैफिक मित्र अब बनेंगे आपदा मित्र:ब्लैक स्पॉट पर घायलों को तुरंत मिलेगी सहायता
सीपीआर और बेसिक लाइफ सपोर्ट का व्यावहारिक प्रशिक्षण में सिखाए गये जीवन रक्षक तरीके
अनूपपुर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को शुरुआती मिनटों में जीवन रक्षक सहायता मिल सके, इसके लिए बुधवार को अनूपपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिले के विभिन्न ब्लैक स्पॉट के आसपास रहने वाले ट्रैफिक मित्रों को सीपीआर और बेसिक लाइफ सपोर्ट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने कराया।
डॉक्टरों ने सिखाए जीवन रक्षक तरीके प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टरों ने दुर्घटना स्थल पर घायल की स्थिति पहचानने, प्राथमिक उपचार देने और सीपीआर की सही तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया। साथ ही प्रतिभागियों को बताया गया कि गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाते समय किन सावधानियों का पालन जरूरी है।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर आयोजित सीपीआर और बेसिक लाइफ सपोर्ट का व्यावहारिक प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में एक प्रशिक्षित और संवेदनशील ट्रैफिक मित्र टीम तैयार हो, जो दुर्घटना होते ही तत्काल सहायता पहुंचाकर लोगों की जान बचा सके।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि अनूपपुर पुलिस का लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर ऐसे प्रशिक्षित ‘आपदा मित्र’ मौजूद रहें। जो आपात स्थिति में समय से कार्रवाई कर घायल व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
