“सेवाएँ समय पर, संवेदनशीलता से और हर लाभार्थी तक पहुँचें: मंत्री निर्मला भूरिया

0
ceb34c7f63bfd5ec92e33b50bfe036b2

भोपाल{ गहरी खोज }: महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को विभागीय योजनाओं की व्यापक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों से जुड़ी प्रत्येक सेवा का क्रियान्वयन संवेदनशील, समयबद्ध और पारदर्शी हो।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विभाग की प्रमुख योजनाओं—मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, पोषण अभियान और आंगनवाड़ी सेवाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग की प्रत्येक योजना सीधे उन महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों तक पहुँचती है जो सुरक्षा, पोषण और सहयोग की सबसे अधिक आवश्यकता रखते हैं, इसलिए क्रियान्वयन में किसी तरह की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।
मंत्री भूरिया ने विशेष रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 181 के संचालन पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि ये सेवाएँ चौबीसों घंटे पूरी संवेदनशीलता के साथ सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में एक त्वरित प्रतिक्रिया किसी बच्चे या महिला के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
मंत्री भूरिया ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों को लाभार्थियों से सीधे संवाद करते हुए मौके पर सुनवाई और समाधान की प्रक्रिया को और मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विभाग ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं और अब लक्ष्य है कि इन उपलब्धियों को और अधिक गहराई तक पहुँचाया जाए।
आयुक्त निधि निवेदिता ने विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन, चयन पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी भर्ती, पोषण स्तर में सुधार, टेक-होम राशन की गुणवत्ता और जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष योजनाओं के क्रियान्वयन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक योजना का लाभ जमीनी स्तर तक सुचारु रूप से पहुँचे। हम सभी जिलों में मॉनिटरिंग को और मजबूत कर रहे हैं तथा फील्ड स्तर पर त्वरित समस्या-निवारण को प्राथमिकता दी जा रही है। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त संचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *