लूट की वारदात में फरार 10 हजार का इनामी बदमाश शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार
भिंड{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात में आराेपित 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश काे पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह मौ थाना क्षेत्र के जमदारा गांव के पास घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उसे मोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच हुई।
भिण्ड के पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया कि आरोपी निखिल रायपुरिया निवासी मढ़यापुरा, लहार का रहने वाला है। वह लूट की दो वारदातों में पिछले कई दिनों से फरार था और पुलिस उसके पीछे लगातार नजर रखे हुए थी। बुधवार सुबह करीब चार बजे सूचना मिली थी कि ऊमरी-असवार क्षेत्र की लूट की घटनाओं में शामिल बदमाश निखिल रायपुरिया ग्वालियर से बाइक पर मौ होते हुए लहार की ओर जा रहा है। उसके बाद मौ, बरोही, ऊमरी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बेहट रोड पर घेराबंदी कर दी। जैसे ही आरोपी गांव के बाहर निकला, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में 3–4 राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने हाथ में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। घायल आरोपी को तुरंत मोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम 22 वर्षीय निखिल पुत्र दीपक दौहरे निवासी मढैयापुरा थाना लहार बताया। आरोपी निखिल असवार क्षेत्र में नवदुर्गा उत्सव के दौरान लोटनपुरा गांव के पास भाई-बहन से लूट की घटना में शामिल था। दोनों असवार जा रहे थे, तभी आरोपी और उसके साथियों ने उन्हें रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया।इसी तरह अक्टूबर माह में उमरी थाना क्षेत्र के स्योड़ा मार्ग पर आरोपी ने कट्टे की दम पर बाइक सवार को रोककर लूट की थी। दोनों घटनाओं में गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद भिंड एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
एसपी ने बताया कि निखिल एक आदतन अपराधी है और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। घायल बदमाश का उपचार कराया जा रहा है। इस कार्रवाई में मौ थाना प्रभारी रघुवीर मीणा की प्रमुख भूमिका रही। उनके साथ उमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह, बरोही थाना प्रभारी आलोक भदौरिया और नया गांव थाना प्रभारी वैभव तोमर की टीम भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।
