पटना पहुंचने पर ‘हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025’ के ट्रॉफी का हुआ भव्य स्वागत

0
27a4a0bac948f4628e3f80b6ef309cf7
  • बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में ट्रॉफी का किया अनावरण

पटना{ गहरी खोज }: राजभवन के दरबार हॉल में आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ट्रॉफी यात्रा में पटना पहुंची ‘हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025′ की ट्रॉफी का दीप जलाकर पारंपारिक तरीके से विधिवत स्वागत और अनावरण किया। हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025’ और ट्रॉफी यात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह ऐतिहासिक अवसर सम्पूर्ण बिहार, विशेषकर हमारे गौरवशाली शहर पटना के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है।
हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025—जिसका 14वां संस्करण 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में आयोजित होने जा रहा है। इस वर्ष विश्व की 24 श्रेष्ठ टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं, जिससे इस आयोजन की गरिमा और प्रतिस्पर्धा का स्तर और भी ऊंचा हो गया है।
साथ ही, इस अवसर का दूसरा महत्वपूर्ण पक्ष है—फीच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2025 की ट्रॉफी यात्रा। 7 नवंबर को नयी दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा, पूरे देश में खेल भावना को जगाने, युवाओं में हॉकी के प्रति उत्साह बढ़ाने और इस वैश्विक आयोजन को प्रत्येक भारतीय के दिल तक पहुंचाने का एक अद्वितीय प्रयास है। यह यात्रा 20 शहरों से होकर गुजर रही है और 20 नवंबर को केरल में संपन्न होगी।
हम गर्व महसूस करते हैं कि इन 20 चयनित शहरों में पटना भी शामिल है—जो अपने आप में बिहार की बढ़ती खेल संस्कृति, यहां के युवाओं की ऊर्जा, और हमारे राज्य की मजबूत होती अंतर्राष्ट्रीय खेल पहचान का प्रमाण है।
आज यहां उपस्थित यह अद्भुत ट्रॉफी आकर्षक, अनोखी और विश्व हॉकी की गरिमा का प्रतीक है जो सिर्फ एक खेल उपलब्धि का चिह्न नहीं, बल्कि देश के करोड़ों युवा खिलाड़ियों के सपनों, परिश्रम और भविष्य का उज्ज्वल प्रतीक भी है। राजभवन से ट्रॉफी पटना के विभिन्न स्थानों से होती हुई पाटलिपुत्र खेल परिसर में पहुंची जहां इसे नजदीक से देखने के लिए खिलाडियों और आम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
पाटलिपुत्र खेल परिसर के स्टेडियम में ट्रॉफी को प्रदर्शित करने के साथ साथ ‘पासिंग द बॉल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री शंकरण ने बिहार के होनहार युवा खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों तथा बिहार हॉकी संघ के पदाधिकारियों के साथ हॉकी बॉल पास कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *