लखनऊ में मान्यता प्राप्त पत्रकार पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस
लखनऊ{ गहरी खोज }: लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात बेखौफ हमलावरों ने सुदर्शन न्यूज में कार्यरत और उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार सुशील अवस्थी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल अवस्थी को पुलिस और परिजनों ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना के अनुसार सुशील अवस्थी रात करीब 10 बजे घर पर थे, तभी कुछ लोग उनसे बात करने के बहाने घर आए। आरोप है कि वे लोग अवस्थी को जबरन अपनी कार में बैठाकर ले गए और रास्ते में पांच लोगों ने उन पर लगातार हमला किया। काफी देर तक लौटकर न आने पर उनका बेटा ऋषभ अवस्थी घर से बाहर निकला। लगभग सौ मीटर दूरी पर शारदा मंगल भवन के पास सुशील अवस्थी एक अज्ञात बाइक सवार के कंधे पर हाथ रखे घायल अवस्था में लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मानकनगर थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपितों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
