नशा तस्करी व चोरी के आरोप में दो महिलाओं सहित सात वांछित गिरफ्तार

0
d2468471dcafa421e19d16b79a172e17

सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत नशा तस्करी व चोरी के मामलों में वांछित दो महिलाओं सहित सात आरोपियों को जिला सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बुधवार को बताया कि रोड़ी थाना पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की 70 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में घटना के समय से वांछित चल रहे तीन आरोपियों रवि सिंह पुत्र छिंदा सिंह निवासी मलड़ी सिरसा, जगदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी भागी बंदर जिला बठिंडा पंजाब व दविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गिलांवाला खुं तलवंडी साबो,पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 20 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामदगी मामलें में वांछित आरोपी राम सिंह उर्फ रमी पुत्र रेशम सिंह निवासी चौथा मील बीड़ जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना शहर सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त दो महिलाओं शीला देवी पत्नी सतबीर सिंह निवासी इंद्रा कलोनी करतारपुर रोहतक व राजोबाई पत्नी राजू निवासी सहासन भरतपुर राजस्थान को जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है। एसपी दीपक सहारण ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी के दो मामलों में वांछित आरोपी वीर सिंह उर्फ वीरू पुत्र ओमप्रकाश निवासी पंजुआना जिला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया की ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा पुलिस लगातार वांछित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *