घरेलू विवाद में दांत से पत्नी की नाक काटने वाला आरो​पित गिरफ्तार

0
b12651c1623542a04e5cd5e9501ff738

अमेठी{ गहरी खोज }: अमेठी जनपद के थाना बाजारशुक्ल क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद पति द्वारा पत्नी की नाक दांतों से काटकर अलग कर देने की घटना चर्चा में है। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपित राजेन्द्र साहू (32) को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। जिले के जिले के ग्राम पूरे लदई दुबे मजरे दक्खिन गांव क्यार की यह घटना है। साेमवार शाम काे इस वारदात के समय दंपति के तीन मासूम बच्चे मौके पर मौजूद थे, जो डर के मारे रोते-बिलखते रहै और पड़ाेसियाें ने माैके पर पहुंच कर घायल काे अस्पताल पहुंचाया था। पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना बाजारशुक्ल में आरोपी राजेन्द्र साहू के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 309/25, धारा 115(2), 352, 118(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने आरोपित काे अरही नाला के पास से मंगलवार रात 8:32 बजे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर घायल पत्नी सुनीता का उपचार एम्स रायबरेली में हाे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *