बलिया में धारदार हथियार से काट कर युवक की हत्या

0
51b5d1c9db6121e203e40d9e43fd630f

बलिया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर लोहटा भागीपुर के पास नहर मार्ग पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एएसपी दिनेश कुमार शुक्ल तथा क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक चंदन उर्फ बाबू सिंह (34) मंगलवार रात करीब आठ बजे बाइक लेकर निकला था। आज सुबह चंदन का शव नहर मार्ग पर स्थित समाधि स्थल के सामने पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंचे संतोष उर्फ सरल ने मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में की है। चंदन की हत्या धारदार हथियार से काटकर की गई है। मृतक चंदन सिंह के खिलाफ पहले से करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज थे। परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *