पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के गहने बरामद

0
f272a859db28f9af5a9435653aff20e9

उत्तर 24 परगना{ गहरी खोज }: न्यू बैरकपुर थाने में दर्ज एक आभूषण चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित, शेख इसराफिल को कोलकाता के अलीपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड (पीसी) के दौरान इसराफिल ने पूछताछ में अहम सुराग दिए। उसकी निशानदेही पर मंगलवार रात रबिंद्रनगर थाना और महेशतला थाना इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस ने इन छापों में सोने और चांदी के कुछ आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद आभूषण मामले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सभी बरामद वस्तुओं को जब्त कर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *