ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
अजमेर{ गहरी खोज }: किशनगढ़ के मार्बल एरिया स्थित कालीडूंगरी के आगे स्टोनेक्स इंडिया के बाहर हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर बुधवार को ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सांवतसर निवासी 28 वर्षीय राजू गुर्जर पुत्र किशनलाल गुर्जर के रूप में हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रेलर के पिछले टायर के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला। यहां गुस्साए लोगों ने आए दिन हो रही दुर्घटनाओं और मौतों को लेकर पुलिस के सामने नाराजगी जताई। यहाँ लोगों ने काम की धीमी गति के कारण रोजाना हो रहे हादसों पर आक्रोश दिखाया।
पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की जांच जारी है।
हेड कांस्टेबल बीरबल चौधरी ने बताया कि मृतक युवक मूल रूप से ममाना निवासी था, लेकिन बचपन से सांवतसर में अपने मामा-मामी के पास रहता था। वह मार्बल एरिया में मजदूरी करने के साथ-साथ दूध सप्लाई का काम भी करता था। हादसे के समय वह अपनी मोटरसाइकिल (आरजे 42 एसएफ 3055) से काली डूंगरी की तरफ से सांवतसर लौट रहा था। स्टोनैक्स इंडिया के पास अचानक एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर गुर्जर समाज के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। समाज के लोगों की मदद करने के लिए वार्ड संख्या 57 के पार्षद किशनलाल गुर्जर भी मोर्चरी के बाहर पहुंचे जहां उन्होंने पोस्टमार्टम की कार्यवाही में आवश्यक सहयोग दिया।
