बांकुड़ा पुलिस लाइंस में नवनिर्मित जिला नियंत्रण कक्ष व अपराध सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन
बांकुड़ा{ गहरी खोज } :पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) तथा पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अशोक कुमार प्रसाद और बांकुड़ा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शीश राम झाझरिया ने मंगलवार बांकुड़ा पुलिस लाइंस में नवनिर्मित जिला नियंत्रण कक्ष तथा अपराध सम्मेलन कक्ष का औपचारिक उद्घाटन किया।
नवनिर्मित नियंत्रण कक्ष अत्याधुनिक भारतीय तकनीक से सुसज्जित है। इससे वास्तविक समय (रियल-टाइम) में सीसीटीवी निगरानी और आपातकालीन सेवाओं (ईआरएसएस) से प्राप्त कॉल पर त्वरित प्रतिक्रिया और अधिक प्रभावी होगी। इसके साथ उन्नत ताररहित/द्वि-मार्गीय संचार प्रणाली (वायरलेस/आरटी) के माध्यम से संपर्क व्यवस्था और मजबूत होगी। यह केंद्र जन-शिकायतों के त्वरित समाधान तथा पुलिस कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी में भी अहम भूमिका निभाएगा।
उद्घाटन के बाद दोनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बांकुड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी की उपस्थिति में पुलिस लाइंस के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं तथा अवसंरचना की विस्तृत समीक्षा की। देर शाम जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह नया नियंत्रण कक्ष जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा तथा आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया समय कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
