बस हादसे को लेकर भारतीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज सऊदी अरब जाएगा :विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत सरकार का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सऊदी अरब जाएगा, जहां वह मदीना के पास भारतीय तीर्थयात्रियों से जुड़े दुखद बस हादसे के बाद सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय में सहायता और राहत कार्यों की निगरानी करेगा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय (MEA) ने दी। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल मृतकों के अंतिम संस्कार में भी भाग ले सकता है। सोमवार तड़के सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना के पास हुए भीषण बस हादसे में कई भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश तेलंगाना के निवासी थे।
अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 से अधिक भारतीय यात्रा कर रहे थे। बस reportedly रात करीब 1.30 बजे (IST) एक तेल टैंकर से टकरा गई, और मृतकों में अधिकांश भारतीय होने की आशंका है। बस मक्का से मदीना जा रही थी। जेद्दाह स्थित भारतीय दूतावास ने तुरंत अधिकारियों को हादसे वाली जगह भेजा ताकि स्थिति का आकलन किया जा सके। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “भारत सरकार मदीना के पास भारतीय तीर्थयात्रियों से जुड़े इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करती है।” “हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं,” बयान में कहा गया।
बयान के अनुसार, सऊदी अधिकारियों, विशेष रूप से हज और उमरा मंत्रालय के साथ समन्वय में पूर्ण सहायता प्रदान करने और राहत उपायों की निगरानी के लिए, “भारत सरकार का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, जिसकी अगुवाई आंध्र प्रदेश के राज्यपाल श्री जस्टिस S अब्दुल नज़ीर करेंगे, कल सऊदी अरब जाएगा।” उनके साथ विदेश मंत्रालय के सचिव (कांसुलर, पासपोर्ट और वीज़ा डिवीजन तथा ओवरसीज इंडियन अफेयर्स) अरुण कुमार चटर्जी भी रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मृतकों की पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने पर काम कर रहे हैं।
भारत सरकार मृतकों के परिजनों को सऊदी अरब की यात्रा में भी सहायता प्रदान कर रही है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार इस त्रासदी से प्रभावित भारतीय नागरिकों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और तेजी से तथा प्रभावी मदद सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।
