अब बुलेट ट्रेन का परीक्षण परिचालन सौ किलोमीटर के वापी-सूरत खंड में होगा

0
b65ac813f77837854e4f61d954cea788

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे परियोजना के निर्माण में हो रही प्रगति को देखते हुए सरकार ने इसकी टाइमलाइन में थोड़ा बदलाव किया है। अब यह अगस्त 2027 में सबसे पहले बिलिमोरा से सूरत की बजाय वापी से सूरत के बीच (करीब 98 किलोमीटर) चलेगी और पूरी परियोजना वर्ष 2029 तक पूरी हो जाने की आशा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत शनिवार को सूरत में बुलेट ट्रेन परियोजना के स्टेशन का निरीक्षण किया था और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं परियोजना के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने जापान के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग से बनायी जा रही इस परियोजना से जो जो तकनीकी नवान्वेषण सीखे हैं, उन्हें देश की अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में उपयोग करने की नसीहत दी है। सूरत का स्टेशन डायमंड यानी हीरे की डिजाइन पर आधारित है। जापान के साथ ट्रेनसेट की आपूर्ति को लेकर लंबित समझौते के बारे में पूछे जाने पर जानकार सूत्रों के अनुसार इस बारे में रास्ता निकाला जा चुका है और अगस्त 2027 में परीक्षण परिचालन की तैयारियों के निर्देश दिये जा चुके हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में पूछे जाने पर सवाल को मुस्करा कर टाल दिया और संकेत दिया कि रेल मंत्रालय इस बारे में तैयारियां कर रहा है।
मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे परियोजना में वर्ष 2027 में सबसे पहले बिलिमोरा से सूरत (54 किलोमीटर) पर प्रायोगिक तौर पर गाड़ी चलाने की योजना थी लेकिन अब जानकार सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की इच्छा पर परीक्षण परिचालन के लिए बिलिमोरा की बजाय वापी से सूरत के बीच (करीब 98 किलोमीटर) के खंड को चुना गया है। इस परियोजना का निर्माण कर रही कंपनी राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल निगम लिमिटेड ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात एवं दादरा नगर हवेली के 352 किलोमीटर के खंड में 323 किलोमीटर के हिस्से में वायाडक्ट बन गया है और 149 किलोमीटर के हिस्से में पटरियां बिछाने का काम शुरू हो गया है। करीब 106 किलोमीटर की दूरी तक ट्रैक बेड और 52.350 किलोमीटर की दूरी तक ट्रैक स्लैब बिछाया जा चुका है। गुजरात दादरा नगर हवेली खंड पर 21 में से 17 नदी पुल बन चुके हैं। बाकी पर आखिरी चरण का काम तेजी से चल रहा है।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है। जिसमें गुजरात और दादरा नगर हवेली का खंड 352 किलोमीटर का है जबकि महाराष्ट्र का हिस्सा 156 किलोमीटर का है। इस परियोजना में 12 स्टेशनों को बनाया जाना है। महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, विरार और बोइसर, दादरा नगर हवेली में वापी तथा गुजरात में बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती स्टेशन होंगे। साबरमती, सूरत एवं ठाणे में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। महाराष्ट्र में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स और शिलफाटा के बीच करीब 21 किमी. लंबी सुरंग निर्माणाधीन है जिसमें करीब सात किलोमीटर ठाणे क्रीक के नीचे से निकलेगी। एनएटीएम की मदद से महाराष्ट्र के पालघर जिले में सात पर्वतीय सुरंगों का भी निर्माण चल रहा है। गुजरात के आठ स्टेशनों का ढांचागत कार्य पूरा होने वाला है। महाराष्ट्र में तीनों एलिवेटेड स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है और बीकेसी में मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन पर बेस स्लैब की ढलाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *