“भारत-अमेरिका व्यापार समझौता संतुलित होते ही सकारात्मक समाचार मिलेगा”: पीयूष गोयल
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि प्रस्तावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जब पूरी तरह न्यायसंगत, समान और संतुलित होगा, तब “आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।” उन्होंने कहा कि इस समझौते में भारत अपने किसानों और मछुआरों के हितों की पूरी तरह रक्षा करेगा।
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंडो-यूएस इकोनॉमिक समिट में गोयल ने कहा कि व्यापार समझौता एक सतत प्रक्रिया है, और भारत जैसे बड़े राष्ट्र को किसानों, मछुआरों और छोटे उद्योगों के हितों को प्राथमिकता देनी होती है। उन्होंने कहा, “जब सौदा न्यायपूर्ण, समान और संतुलित बन जाएगा, तब आपको सकारात्मक समाचार मिलेगा।” भारत और अमेरिका के बीच यह द्विपक्षीय व्यापार समझौता मार्च से वार्ता के चरण में है और अब तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है।
