टोल टैक्स से बचने के लिए फर्जी दारोगा बन घूम रहा युवक गिरफ्तार

0
ad832869726b419e3b7072d26f936523

शाहजहांपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में पुलिस ने साेमवार देर रात काे खुटार थानाक्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की कार से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई। क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक ने मंगलवार को बताया कि थाना खुटार पुलिस रात करीब डेढ़ बजे पूरनपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुरनपुर की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस कर्मियों ने रोक कर चेक करना चाहा तो कार चला रहे व्यक्ति ने खुद को पुलिस उपनिरीक्षक बताते हुए रौब दिखाने लगा। उसकी तैनाती स्थल के बारे में पूछने पर वो व्यक्ति सक पका गया। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पुलिस की वर्दी कार में टंगी मिली। मोबाइल फोन चेक किए तो पुलिस उपनिरीक्षक की वर्दी पहने हुए उसके कई फोटो, उत्तर प्रदेश पुलिस की दो आईडी, जिसमे एक आईडी उपनिरिक्षक राकेश कुमार व दूसरी आईडी सिपाही रविन्द्र के नाम की तथा एक अन्य व्यक्ति की आईडी फोटो मिलीं है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मूल रूप से जनपद मथुरा का रहने वाला गौरव शर्मा है, जोकि वर्तमान समय मे खुटार में किराये पर रह रहा है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया की एक आईडी उसके पिता राकेश कुमार की तथा दूसरी आईडी उसके दोस्त रविन्द्र की है। वहीं जिस कार से वो घूम रहा था वो कार उसके एक अन्य दोस्त की है। आरोपित ने बताया कि वो अपने गांव व लोगों पर रौब दिखाने, राह चलते लोगो से वसूली करने और सफर के दौरान टोल टैक्स से बचने के लिए वर्दी का इस्तेमाल करता है। क्षेत्राधिकारी प्रवीण ने बताया कि पुलिस ने कार को सीज कर आराेपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *