मतदाताओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम और तहसील वार हेल्प डेस्क स्थापित

0
01c254822ce0cfd58a21349046b2c686

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने मंगलवार काे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पर जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उनका संग्रहण करेंगे। इसके बाद 9 दिसंबर को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। वहीं 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 के मध्य नोटिस सत्यापन, सुनवाई तथा दावे–आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अंत में 7 फ़रवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
मतदाताओं की सहायता के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, औरैया में 24 घंटे संचालित निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 05683-249533/1950 है, जहां मतदाता किसी भी समय संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हर तहसील परिसर में विधानसभा वार हेल्प डेस्क भी बनाई गई है, जहां मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करें और अपनी मतदाता सूची संबंधी जानकारी समय पर सत्यापित कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *