नन्हे कवियों को बड़ा मंच, प्रतिभा दिखाने पर 50 हजार तक नकद पुरस्कार

0
G6BUy9CbMAEfOnt
  • ग्रैंड फिनाले पांच और छ्ह दिसंबर को, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

​​वाराणसी{ गहरी खोज }: अपने गौरवशाली इतिहास, साहित्य और संस्कृति के लिए विख्यात उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) अपने नन्हे साहित्यकारों को एक बड़ा मंच देने की तैयारी में है। काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नगर निगम वाराणसी की ओर से काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की काव्य प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। ​इस प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मंगलवार को य़ह जानकारी नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने दी।
उन्होंने बताया कि य़ह प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। पहला विद्यालय स्तर पर, दूसरा ब्लाक व जोनल स्तर पर। अंतिम चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता पांच और छ्ह दिसंबर को होगी। ग्रैंड फिनाले के विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें कक्षा छ्ह से 12 तक के नौनिहालों को कविता मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से स्कूली बच्चों में उनकी प्रतिभा दिखेगी साथ ही भविष्य में उन्हें आगे ले जाने में उनका मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत नगर निगम व निर्णायक मंडल को काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन 2025 के किसी भी नियम को संशोधित और परिवर्तित करने का पूर्ण अधिकार होगा। ​इच्छुक प्रतिभागी दिए गए महत्वपूर्ण लिंक/क्यूआर कोड को स्कैन करके जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर सकते हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि काशी अपने गौरवशाली इतिहास, कला, साहित्य, मंदिरों, घाटों, हस्तकला और पर्व-उत्सवों के लिए विश्वभर में जानी जाती है। बच्चों में इसी सांस्कृतिक चेतना को संवर्धित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता में विशेष थीम निर्धारित की गई हैं। इसमें अविनाश काशी,संवरती काशी, देशभक्ति, मां गंगा,महादेव हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार : 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार : 30,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार : 20,000 रुपये है। नगर आयुक्त के अनुसार दो वर्गों में आयोजित होने वाली इस अनूठी प्रतियोगिता के लिए आनलाइन पंजीकरण 24 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा। छात्रों को दो आयु समूहों में विभाजित किया गया है। ग्रुप-1 : कक्षा छह से आठ, ग्रुप-2 : कक्षा नौ से 12 है। प्रतियोगिता को कई चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यालय स्तर: 26 से 28 नवंबर 2025, ब्लाक और जोनल स्तर: एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक फाइनल (जिला स्तर): पांच दिसंबर व छ्ह दिसंबर के बीच प्रतियोगिता होगी।
​महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम वाराणसी पहली बार इस प्रकार का आयोजन कर रहा है, ऐसे में सभी विद्यालयों, अभिभावकों और साहित्य प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण कराकर इस गरिमामयी आयोजन को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *