पन्ना में तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर सड़क किनारे पलटी, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

0
f05b7375a08285210ef79025b8b92f98

पन्ना{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ में मंगलवार सुबह एक एक तेज रफ्तार बोलेरो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
अजयगढ़ थाना प्रभारी बखत सिंह ने बताया कि बोलेरो क्रमांक यूपी-90 यू 6908 सवार नीरज यादव (28), अमित अवस्थी (31) और लल्लू राजपूत (30) तीनाें मंगलवार सुबह करतल से अजयगढ़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान संतराम ढाबे के पास उनकी बोलेरो अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद माैके पर लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे युवकाें काे स्थानीय लाेगाें की मदद से बाहर निकाला और घायलों को अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने नीरज यादव और अमित अवस्थी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर घायल लल्लू राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *