बठेना स्कूल परिसर में बना ओपन गार्डन जर्जर, बच्चों के खेल में आ रही समस्याएं
धमतरी{ गहरी खोज }: शासकीय प्राथमिक शाला बठेना तथा शासकीय माध्यमिक शाला बठेना की संयुक्त सीमा में लगभग चार वर्ष पूर्व निर्मित ओपन गार्डन अब पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। प्राथमिक शाला के 96 तथा माध्यमिक शाला के 42 विद्यार्थी प्रतिदिन यहां खेलकूद के लिए आते थे, लेकिन वर्तमान हालत बिगड़ने के कारण बच्चों का खेलना लगभग बंद हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार डबरा पारा व आसपास के क्षेत्रों के शरारती तत्वों द्वारा गार्डन में लगाई गई सामग्रियों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पूर्व पार्षद लोकेश्वर साहू के कार्यकाल में बने इस गार्डन में झूला, राउंडिंग झूला, फिसलपट्टी और प्रैक्टिस पाइप लगाए गए थे, जिनमें से एक झूला पूरी तरह गायब हो चुका है जबकि अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
पालक साहू, जीवनलाल सिन्हा, ज्ञानचंद सिन्हा, विनोद साहू, रूप नारायण साहू तथा शांति बाई सेन सहित कई अभिभावकों ने गार्डन की तत्काल मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि गार्डन की बिगड़ती स्थिति से बच्चों का खेलकूद प्रभावित हो रहा है, जबकि खेल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड की पार्षद भारती साहू और बठेना वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम ने आज मंगलवार काे बताया कि गार्डन की मरम्मत के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों एवं स्थानीय बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
