अबू धाबी की एतिहाद ने 16 एयरबस विमान का दिया ठेका
दुबई{ गहरी खोज }: अबू धाबी की विमान कंपनी एतिहाद ने 16 एयरबस विमान का मंगलवार को ठेका दिया। यह उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ विस्तार के प्रयासों का हिस्सा है। दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी की कि इस ठेके में छह ए330-900, सात ए350-1000 और तीन ए350एफ मालवाहक विमान शामिल हैं। उन्होंने इस सौदे की कीमत का हालांकि कोई जिक्र नहीं किया।
अबू धाबी के शासकों ने 2003 में एतिहाद की नींव रखी थी जो दुबई सरकार के स्वामित्व वाली विमान कंपनी एमिरेट्स को टक्कर देती है। एमिरेट्स ने सोमवार को बोइंग के आगामी 777-9 के 65 विमान का ठेका दिया था जिनकी कीमत 38 अरब अमेरिकी डॉलर है।
