महिला से लूट करने वाले दो युवक गिरफ्तार, नगदी एवं अन्य आभूषण बरामद

0
bfa9a67c00fc689f5f105d5af6f72d1c

प्रयागराज{ गहरी खोज }: उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना एवं एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम ने जुलाई 2025 में महिला से हुई लूट का खुलासा करते हुए शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों युवकों के कब्जे से लूट के माल की बिक्री से प्राप्त 15 हजार दो सौ रूपये नगद एवं एक जोड़ी पायल, दो चेन, 4 जोड़ी बिछिया बरामद किया है। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मेजा थाना क्षेत्र के भुस्का गांव निवासी अभिषेक पाल पुत्र अमर बहादुर पाल और मेजा के उरवा गांव निवासी अजय भारतीया पुत्र संतोष भारतीया है। मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा बाजार निवासी राज सेठ पुत्र दीनानाथ सेठ ने 17 जुलाई 2025 को लिखित तहरीर दिया कि दुकान से घर जाते समय रास्ते में बरसैता गांव के पास अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो बदमाश मोटरसाइकिल की रूकवाया और मारपीट की। मोटर साइकिल की डिग्गी में रखे काले रंग के बैग व सोने -चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार को बोलन तिराहे पर स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बढ़ोतरी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *