भूकम्प से बचाव के लिए प्रदेशभर में कराई गई मॉक ड्रिल
देहरादून{ गहरी खोज }: राज्य में शनिवार को भूकंप के संभावित जोखिमों से निपटने के लिए एक राज्यव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के समन्वय में आयोजित इस अभ्यास में एसडीआरएफ उत्तराखण्ड ने विभिन्न जनपदों में तैनात 42 टीमों के माध्यम से व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
अभ्यास के दौरान एसडीआरएफ ने जिला पुलिस, आर्मी, फायर सर्विस, रेड क्रॉस एवं अन्य आपदा प्रबंधन इकाइयों के साथ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन, कैजुअल्टी इवैक्यूएशन, फंसे हुए व्यक्तियों का सुरक्षित रेस्क्यू, क्रिटिकल एरिया रिस्पॉन्स, कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम, संचार व्यवस्था आदि प्रक्रियाओं का वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप अभ्यास किया।
मॉक ड्रिल का प्रमुख उद्देश्य भूकंप आने की स्थिति में तत्काल और संगठित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना, विभिन्न एजेंसियों के बीच इंटर-एजेंसी कोऑर्डिनेशन को मजबूत बनाना, संसाधनों की उपलब्धता एवं उपयोग का मूल्यांकन व नागरिकों में जागरूकता एवं सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करना रहा।
