प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के देवमोगरा में आदिवासी समुदाय के देवता की पूजा की

0
z7D1Sycz-breaking_news-768x463

डेडियापाड़ा{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देवमोगरा गाँव स्थित एक मंदिर में आदिवासी समुदाय की आराध्य देवी पंडोरी माता की पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी राज्य के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह सुबह सूरत हवाई अड्डे पर उतरे। सूरत में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करने के बाद, वह नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा शहर से लगभग 23 किलोमीटर दूर सागबारा तालुका के देवमोगरा गाँव पहुँचे।
सागबारा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर सी. डी. पटेल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने देवमोगरा मंदिर में आदिवासी देवी की पूजा-अर्चना की।” प्रधानमंत्री बाद में आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित एक सभा को संबोधित करने डेडियापाड़ा जाएँगे। इस अवसर पर, वह 9,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न बुनियादी ढाँचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
वहाँ कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण एवं दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढाँचे में सुधार के उद्देश्य से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीए-जगुआ) के तहत निर्मित 1,00,000 घरों के लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी छात्रों को समर्पित 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन करेंगे; समुदाय-आधारित गतिविधियों के केंद्र के रूप में कार्य करने वाले 228 बहुउद्देश्यीय केंद्रों का उद्घाटन करेंगे; असम मेडिकल कॉलेज, डिब्रूगढ़ और जनजातीय अनुसंधान संस्थान (टीआरआई) भवन, इम्फाल, मणिपुर में जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण हेतु सक्षमता केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री गुजरात के 14 जनजातीय जिलों के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ताकि जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *