गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी करेंगे बुलेट ट्रेन प्रगति की समीक्षा

0
PryCHYWM-breaking_news-768x544

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात का दौरा करेंगे, जहां वे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वह सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे ताकि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) की प्रगति का आकलन कर सकें। यह भारत की सबसे महत्वाकांक्षी अवसंरचना परियोजनाओं में से एक है, जो देश को उच्च गति कनेक्टिविटी के युग में प्रवेश कराने का प्रतीक है।
MAHSR लगभग 508 किमी लंबा है—जिसमें से 352 किमी गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में, तथा 156 किमी महाराष्ट्र में आता है। यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा, जिससे भारत की परिवहन संरचना में एक बड़ा परिवर्तन होगा। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्नत इंजीनियरिंग तकनीकों से निर्मित इस परियोजना में 465 किमी (लगभग 85%) हिस्सा वायाडक्ट पर बनाया जा रहा है, जिससे भूमि व्यवधान कम होगा और सुरक्षा बढ़ेगी।
अब तक 326 किमी वायाडक्ट का कार्य पूरा हो चुका है और 25 में से 17 नदी पुलों का निर्माण भी हो चुका है। परियोजना पूरी होने पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा समय घटकर लगभग दो घंटे रह जाएगा, जिससे अंतर-शहरी यात्रा तेज, आसान और अधिक आरामदायक बन जाएगी।यह परियोजना पूरे कॉरिडोर में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को तेज़ी मिलेगी। सूरत-बिलिमोरा सेक्शन, जो लगभग 47 किमी लंबा है, अपने अंतिम चरण में है, जहाँ सभी सिविल कार्य और ट्रैक-बेड बिछाने का काम पूरा हो चुका है। सूरत स्टेशन के डिज़ाइन को शहर के विश्व-प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरणा मिली है, जो सौंदर्य और कार्यक्षमता का अनूठा मेल प्रस्तुत करता है। स्टेशन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसमें विस्तृत प्रतीक्षालय, शौचालय और रिटेल आउटलेट शामिल होंगे। यहां सूरत मेट्रो, शहर की बसों और भारतीय रेल नेटवर्क के साथ निर्बाध मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *