एसएसबी अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव के तहत बॉर्डर सील का किया मुआयना
अररिया{ गहरी खोज }: बिहार विधानसभा चुनाव को निर्भीक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है।जिले के जोगबनी समेत नेपाल से लगने वाली खुली सीमा का एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार के निर्देशन में एसएसबी अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया। भारत-नेपाल सीमा के 72 घंटे बॉर्डर सील के मद्देनजर कमांडेंट के दिशा निर्देश पर द्वितीय-कमान-अधिकारी संजीव कुमार,उप कमांडेंट हर्षित कुमावत के नेतृत्व में जोगबनी बीसीपी गेट ,रेलवे स्टेशन,टिकुलिया बस्ती ,तेलयारी भाया चाणक्य चौक,जोगबनी एवं अन्य समस्त बाह्य सीमा के नाका पांइट एवं आने जाने वाले मार्ग तक भारत- नेपाल सीमा सुरक्षा के साथ- साथ बॉर्डर सील का मुआयना किया गया।साथ ही एसएसबी अधिकारियों के द्वारा एरिया डॉमिनेशन किया गया I कार्यवाही के दौरान अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारीयों एवं अन्य बल कार्मिक जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
