सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के कार्यान्वयन में बरतें पारदर्शिता : उपायुक्त
रांची{ गहरी खोज }: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियाें से सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभुकों को कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। उपायुक्त ने नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन के लाभ से लाभान्वित करने और बचे हुए लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का कार्य जल्द पूरा करने को कहा।
मौके पर उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं और किए जा रहे कार्यों के तहत, पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना (एनएफबीएस), वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की ताजा स्थिति से जानकारी ली।
इसके साथ ही मौजूूद पदाधिकारियों ने उपायुक्त को सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों के लिए पेंशन योजना सहित अन्य कार्य योजनाओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी योजनाओं को समय पर कार्यान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग जिला पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
