झामुमो को वोट देकर गुरूजी और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देंगे घाटशिलावासी : सुप्रियो
रांची{ गहरी खोज }: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने घाटशिला उपचुनाव 2025 में बड़े जनादेश से जीत का दावा किया है। उन्होंने पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का परिणाम झामुमो के पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि घाटशिलावासी फिर से झामुमो के प्रत्याशी को जीत का ताज पहनाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को घाटशिला में मतदान होगा, जबकि पार्टी के के प्रचार अभियान के समाप्त होते ही क्षेत्र में पार्टी के प्रति लोगों का उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि घाटशिलावासी कह रहे हैं कि उपचुनाव में वे झामुमो के पक्ष में वोट देकर झारखंड के निर्माता गुरुजी शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देंगे। सुप्रियो ने कहा कि घाटशिला में शिक्षा, उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों में संतोष है। पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना, इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत और विद्यालयों के उन्नयन को लेकर राज्य सरकार की पहल को जनता सराह रही है।
